Sunday, October 11, 2015

क्रिया (VERB in hindi)

क्रिया  (VERB)


जिस पद से किसी कार्य के करने या होने का बोध होता हो, उसे क्रिया कहते हैं ।
जैसे - खा रही है, बैठा है, चल रहा है, पी रहें हैं आदि शब्दों से काम के होने का बोध हो रहा है, अत: ये सभी क्रिया हैं ।

क्रिया के दो भेद होते हैं

)      अकर्मक क्रिया - जिन क्रियाओं को कर्म की आवश्यकता नहीं होती, उन्हें अकर्मक क्रिया कहते हैं । जैसे - सुमित रो रहा है ।     अनीता मुस्करा रही है । 

)      सकर्मक क्रिया - जिन क्रियाओं को कर्म की आवश्यकता होती है, उन्हें सकर्मक क्रिया कहते हैं । जैसे -  राम ने साइकिल चलाई ।      मैंने खाना खाया । 

३)      द्विकर्मक क्रिया - जिन सकर्मक क्रियाओं में दो कर्म प्रयुक्त होते हैं, उन्हें द्विकर्मक क्रिया कहते हैं । जैसे - माँ ने मुन्ने को चलना सिखाया ।   बहना ने भाई को राखी बांधी । 

No comments:

Post a Comment