Saturday, November 7, 2015

संज्ञा (NOUN in hindi)

संज्ञा  (NOUN)


जो शब्द किसी व्यक्तिवस्तुस्थानविचार या भाव के स्थान पर प्रयोग किये जाते हैंउन्हें संज्ञा (Noun) कहते हैं।
जैसे - रामविद्यार्थीदिल्लीकुर्सीजवानीबुढ़ापा आदि ।

संज्ञा के तीन भेद होते हैं –
)     व्यक्तिवाचक संज्ञा (Proper Noun)- जब संज्ञा किसी विशेष व्यक्तिप्राणीस्थान और वस्तु का बोध कराती हैतब वह व्यक्तिवाचक संज्ञा कहलाती है ।
जैसे - हरि (व्यक्ति), जापान (देश), माउंट आबू (पर्वत

)      जातिवाचक संज्ञा (Common Noun)- जब संज्ञा से जातिवर्ग या समूह का बोध होता हैतब उसे जातिवाचक संज्ञा कहते हैं ।
जैसे - नदीपर्वतदेशऔरतशेर आदि ।

)      भाववाचक संज्ञा (Abstract Noun)- जब संज्ञा किसी गुणस्वभावभावस्थिति या अवस्था का बोध कराती हैतब वह भाववाचक संज्ञा कहलाती है ।जैसे - प्रेमममताबचपनशीतलतासच्चाईईमानदारीबुढ़ापामूर्खता आदि ।

इसके अतिरिक्त दो प्रकार की संज्ञा और होती है ।

समुदायवाचक संज्ञा (Collective Noun) - जो शब्द किसी समुदाय या समूह (group) का बोध कराते हैं, समूदायवाचक संज्ञा कहलाते हैं ।
जैसे - टोली, भीड़, गुच्छा, ढेर, Team, Gang आदि ।

द्रव्यवाचक संज्ञा (Material Noun) - जिन शब्दों से वस्तु की धातु तथा तरलता का बोध हो वे द्रव्यवाचक संज्ञा कहलाते हैं ।

जैसे - तेल, सोना, तांबा, दूध आदि ।  

No comments:

Post a Comment